जिले से एनसीसी कैडेट अभिषेक इंडियन मिलिटरी एकेडमी कैंप के लिए चयन
बस्ती। जिले के शिव हर्ष किसान पी.जी. कॉलेज के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र एनसीसी कैडेट अभिषेक चौधरी का चयन देहरादून स्थित आई.एम.ए. में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित आई.एम.ए- अटैचमेंट कैप-2022 (Indian Military Academy) के लिए हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीना पाठक ने अभिषेक चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या प्रो. रीना पाठक ने बताया कि यह हम लोगों के लिए और महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि महाविद्यालय के छात्र अभिषेक चौधरी का चयन इंडियन मिलिटरी एकेडमी के लिए हुआ।
महाविद्यालय के एन.सी.सी. ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर छात्र अभिषेक चौधरी का उत्साहवर्धन किया। इस ख़बर से समस्त महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। इस अवसर पर दशरथ नंदन मिश्रा अफरोज खान पंकज चौधरी सहित सभी अध्यापक व छात्रों ने अभिषेक चौधरी को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
