सांसद खेल महाकुंभः रामनगर में 12 टीमों का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को

 सांसद खेल महाकुंभः रामनगर में 12 टीमों का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को

बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ रामनगर ब्लाक में गुरूवार को आठवें दिन खो- खो, वालीवाल, क्रिकेट और कब्बडी का सेमीफाइनल मैच कराया गया। कुल 12 टीमों का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा।

 खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया की खो खो में जूनियर बालिका वर्ग में मेहीलाल आदर्श इंटर कॉलेज और संविलियन मझारी पश्चिम पहुंचीं, जूनियर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक नरखोरिया मझारी पश्चिम, सीनियर बालिका वर्ग में राम सहाय चौरसिया इंटर कॉलेज जोगिया, श्रीमती बंसराजी देवी इंटर कॉलेज की खिलाडी, जान सीनियर बालक वर्ग दरियापुर जंगल, रामउग्रह इंटर कॉलेज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में सीनियर वर्ग में सावित्री विद्या विहार केआईसी भानपुर, जूनियर वर्ग में नकथर भीवापार फाइनल में पहुंची । बालिका जूनियर वर्ग में यूपीएस मझारी, पश्चिम खैरा यूपीएस सीनियर में के आईसी भानपुर और बड़ोखर की टीम फाइनल में पहुंची।

  अभिनव उपाध्याय ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ रामनगर ब्लॉक में गांव की प्रतिभा को निखारने और संवारने का काम किया है जिससे युवाओं को एक बेहतर मंच अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अवसर प्रदान होगा । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे । कार्यक्रम के संयोजक अमित शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों से जो भी खेल आयोजित हुए उस में बालिकाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही है और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा । इस अवसर पर केडी चौधरी, सत्येंद्र सिंह भोलू, जूनियर अभियंता सौम्या सिंह, सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, शिवम चतुर्वेदी, मंटू तिवारी, अनंत सिंह, सौम्या सिंह, जूनियर अभियंता प्रधान संघ के अध्यक्ष मंटू दुबे , स्वास्थ विभाग से डाक्टर कलीम, डाक्टर पल्ल्वी चौधरी, अनुज प्रताप सिंह, विवेक यादव, रेनू शुक्ला, सुनीता दुबे, नरेंद्र प्रताप भारती, रमाशंकर, मेराज आलम अंसारी, अरविंद जायसवाल, दिनेश चौरसिया, उधम सिंह, बबलु शंकर, सुरेंद्र नाथ पाठक सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post